Saharanpur: शादी समारोह से लौटते हुए दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत


LP Live, Saharanpur: सहारनपुर में अंबाला रोड पर मंगलवार की देर रात मेघ छप्पर के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक कहीं शादी मंडप से जनरेटर लेकर सहारनपुर की तरफ जा रहे थे। शवों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शिनाख्त में जुटी है।

दरअसल, मंगलवार की देर रात दो युवक शादी समारोह के बाद रात करीब दो बजे जनरेटर लेकर वापस सहारनपुर की तरफ जा रहे थे। सरसावा की तरफ से आए किसी अज्ञात वाहन ने दोनों युवकों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। वाहन की टक्कर से जनरेटर भी सड़क पर एक साइड में गिर गया। सूचना पर थाना कुतुबशेर पुलिस ने पहुंचकर दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों युवकों की उम्र करीब 20 से 22 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि बुधवार सुबह तक भी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
