मुजफ्फरनगर में शिक्षकों पर सख्ती, इन बातों का रखना होगा ध्यान
जींस टी-शर्ट पहनने पर होगी कारवाई, मोबाइल पर भी गाइडलाइन जारी


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के विद्यालयों में शिक्षक जींस और टी-शर्ट पहन कर नहीं जाएंगे। वही कक्षा के अंदर शिक्षकों के पास मोबाइल फोन नहीं होगा। यदि निरीक्षण के दौरान यह स्थिति पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की निर्देश दिए गए हैं

डीआईओएस गजेंद्र कुमार ने प्रधानाचार्यगण को निर्देशित किया जाता है की नया सत्र नया सवेरा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों का निरीक्षण होगा। इस दौरान राजकीय, सहायता प्राप्त या वित्तविहीन विद्यालय का प्रातः क़ालीन सभा में छात्र छात्राओं और शिक्षकगण को संबोधन दिया जायेगा। संबोधन के बाद विद्यालय के समस्त भौतिक संसाधनों, उपस्थिति छात्र और शिक्षक, वित्तीय अभिलेख, शिक्षक डायरी, प्रयोगशालाएँ, पुस्तकालय, कक्षा कक्ष का निरीक्षण भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी शिक्षक कक्षा कक्षों में मोबाइल ऑन या ऑफ किसी भी स्थिति में लेकर नहीं जायेगा। प्रधानाचार्य उनके फ़ोन को सुरक्षित रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। यदि निरीक्षण में कक्षा कक्षों में किसी विद्यार्थी या शिक्षक के पास फ़ोन मिला तो कठोर कार्यवाही की जायेगी। कोई भी शिक्षक विद्यालय में टी शर्ट और जीन्स में नहीं आयेंगे, साथ ही महिला शिक्षकों से भी शालीन पोशाक धारण करने की अपेक्षा की जाती है। किसी भी प्रकार की शिथिलता और लापरवाही को गम्भीरता से लेते हुए प्रभावी प्रतिकूल कार्यवाही की जायेगी जिसका समस्त उत्तरदायित्व सम्बंधित का ही होगा।
