
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। सीएमओ कार्यालय मुजफ्फरनगर में कार्यरत स्टेनो पाकेश कुमार को उनके उत्कृष्ट कार्य, निष्ठा एवं कार्यालयीय दायित्वों के प्रति सराहनीय योगदान के लिए से नवाजा गया। सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया ने इस अवसर पर कहा कि पाकेश कुमार अपने कार्य के प्रति सदैव तत्पर रहते हैं। समयबद्धता, अनुशासन, कार्य के प्रति समर्पण तथा संवेदनशील व्यवहार के कारण वे कार्यालय में सभी कर्मचारियों के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यालय की कार्यकुशलता उसके कर्मचारियों की निष्ठा पर आधारित होती है, और श्री पाकेश कुमार ने अपने आचरण व गुणवत्तापूर्ण कार्य से इसे सिद्ध किया है।
डॉ. सुनील तेवतिया ने यह भी कहा कि कार्यालय में आने वाली सभी फाइलों, पत्राचार कार्य, दैनंदिन प्रशासनिक गतिविधियों तथा गोपनीय दस्तावेजों के संधारण में श्री पाकेश कुमार की कार्यशैली अत्यंत व्यवस्थित एवं प्रशंसनीय है। वे सरल स्वभाव और सौम्य व्यवहार के कारण सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच विशेष स्थान रखते हैं।
सम्मान प्राप्त करने पर पाकेश कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा समस्त सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें और अधिक जिम्मेदारी तथा प्रेरणा प्रदान करता है। वे भविष्य में भी पूरे समर्पण एवं ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्री पाकेश कुमार को इस सम्मान के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Post Views: 164













Total views : 129501