अपराधउत्तर प्रदेशशिक्षा

पुलिस भर्ती परीक्षा में एसएसपी ने पकड़ी लापरवाही, चार सस्पेंड

LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा में लापरवाही बरतने पर मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने एक परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटी में तैनात चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी का कहना है कि पुलिस भर्ती परीक्षा में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसएसपी की कार्रवाई से विभाग में भी ड्यूटी को लेकर सभी और अधिक गंभीर हो गए।
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा शुक्रवार से शुरू हुई। पांच दिन तक चलने वाली इस परीक्षा में मुजफ्फरनगर में पहले दिन ही एसएसपी को पुलिसकर्मियों की लापरवाही मिली। परीक्षा के दौरान एसएसपी ने कई परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमण किया तो उन्हें ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए थे। शुक्रवार को एसएसपी अभिषेक सिंह ने शहर के एसडी इंटर कालेज में बनाए गए परीक्षा केन्द्र का भ्रमण किया। इस दौरान चार पुलिसकर्मी सन्नी, रोहित कुमार सैन, पवन चौधरी व रोबिन चौधरी ड्यूटी पर लापरवाही बरतते हुए मिले। एसएसपी ने लापरवाही बरतने पर चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि परीक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगामी दिनों में पुलिस भर्ती परीक्षा में अगर किसी भी पुलिसकर्मी ने लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी की इस सख्त कार्रवाई से महकमे में हडकंप मचा हुआ है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button