विज्ञान प्रदर्शनी में स्प्रिंग डेल्स व माउंट लिट्रा जी स्कूल विजेता
LP Live, Muzaffarnagar: माउंट लिट्रा जी स्कूल में शुक्रवार को सहोदय स्कूल कांलेक्स के तत्वावधान में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इसमें बच्चों ने आकर्षण माडल तैयार किए। विजेता को सम्मानित किया गया।


विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ मां शारदे के श्रीचरणों में दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके बाद विद्यालय में पहुंचे 20 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने माडल की प्रदर्शनी लगाई। मुख्य अतिथि के रूप में सहोदय स्कूल कांपलेक्स के सचिव शिव कुमार, अनिल आर्य आदि ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। निर्णायक मंडल के रूप में एसडी पब्लिक स्कूल के पूर्व उपप्रधानाचार्य बालक राम, सेवानिवृत्त अध्यापक ब्रिजेश गर्ग, एसके सेठ डा. आरएम तिवारी रहे, जिन्होंने छात्रों की प्रदर्शनी का दौरा किया और छात्रों को विभिन्न चुनौतियों का वैज्ञानिक समाधान खोजने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रदर्शनी में वर्किग माडल में स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल मंसूरपुर व माउंट लिट्रा जी स्कूल प्रथम रहा। द्वितीय स्थान पर इन्द्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल मोरना व तृतीय स्थान पर द स्काई लेंड स्कूल शाहपुर रहा। नोन वर्किंग माडल्स में जीएसएस एकेडमी यूसुफपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन नवनीत भारदाज, निदेशक चारु भारद्वाज व संयुक्त निदेशक सुनंद सिंघल ने विजेता छात्र-छात्राआें को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।
