
LP Live, Muzaffarnagar: सावन के दूसरी सोमवार को शहर के कच्ची सड़क पर कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा हुई। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने स्थानीय लोगों के साथ कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा के उन्हें फल और दूध का भी वितरण किया। इससे कांवड़ियों में भी अलग उत्साह बढ़ा।


मुजफ्फरनगर के कच्ची सड़क पुलिस चौकी सामने पवन टैंट हाउस पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता प्रमोद त्यागी, इलम सिंह गुर्जर आदि नेता व कार्यकर्ता एकत्रित हुए। जिलाध्यक्ष जिया चौधरी सहित अन्य ने वहां के स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कांवड़ियों पर गुलाब के फूलों की वर्षा की। हल्की बूंदाबांदी के बीच कांवड़ियों पर हुई फूलों की वर्षा के बीच हर-हर महादेव के नारे लगे। इसके बाद सभी ने केले और दूध का वितरण किया। वितरण करने वालों में सपा के वरिष्ठ नेता दर्शन सिंह धनगर, पवन पाल, अलीम, विनय कुमार प्रमुख, रमन टीटू आदि सपा पदाधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।












Total views : 86312