मुजफ्फरनगर में 8 पिस्टल व 3 रिवाल्वर के साथ दबोचे गए हथियार सप्लायर


LP Live, Muzaffarnagar: नगर निकाय चुनाव को लेकर सतर्क हुई पुलिस ने अवैध असलाह तस्करों को दबोच लिया। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने नसीरपुर कट के पास से दो असलाह तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से आठ पिस्टल तीन रिवाल्वर कारतूस व बाइक बरामद की है। गिरफ्तार हुए आरोपित राहुल खट्टा गैंग के सक्रिय सदस्य है। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों तस्करों का चालान कर जेल भेज दिया।

गुरुवार को पुलिस लाइन में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि नई मंडी कोतवाली प्रभारी बिजेन्द्र सिंह रावत ने अपनी टीम के साथ गुरुवार को नसीरपुर कट के पास से दो अवैध असलाह तस्कर फरदीन निवासी तारावाली मस्जिद के पास गांव रुहासा थाना दौराला, जिला मेरठ व दीपक शर्मा निवासी गांव खट्टा थाना चांदीनगर जिला बागपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए असलाह तस्करों से पुलिस ने आठ पिस्टल तीन रिवाल्वर, 10 कारतूस, दो खाली मैंगजीन व एक बाइक बरामद की है। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार आरोपित अपने साथियों के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश व हरियाणा में पिछले काफी समय से अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहे थे। गुरुवार को भी मुजफ्फरनगर से होकर अवैध हथियार सप्लाई करने के लिए जा रहे थे। इसी बीच वह पकड़े गए पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों तस्करों का चालान कर जेल भेजा गया।
