बच्चों को स्कूल में पढ़वाई श्रीमद् भागवत गीता
LP Live, Muzaffarnagar: पीआर पब्लिक स्कूल में बुधवार को रोटरी क्लब विशाल के तत्वावधान में कार्यक्रम हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं को श्रीमद् भागवत गीता उपहार स्वरूप वितरित की गई। वहीं गीता पढ़ने से होने वाले लाभ भी बताए।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रबंधन समिति व अतिथियों ने मां सरस्वती मां के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। रोटरी क्लब विशाल की तरफ से सीए राधेश्याम गर्ग ने श्रीमद्भागवत गीता के सार को समझाते हुए उसे अपने जीवन में उतारने के लिए कहा। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से कहा, आप सभी घर जाकर संपूर्ण गीता का अध्ययन अपने परिवार के साथ करें। आने वाले समय में क्लब की ओर से गीता ज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें टाप 10 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। स्कूल प्रधानाचार्या मानसी सिंघल ने बच्चों को गीता के महत्व को बताते हुए कहा, शास्त्रों में गंगा स्नान का फल मुक्ति बताया गया है, लेकिन गंगा में स्नान करने वाला स्वयं मुक्त तो हो सकता है, किन्तु दूसरे को तारने की सामर्थ्य नहीं रखता है। निदेशक अनघ सिंघल ने बच्चों को बताया, आप नियमपूर्वक प्रतिदिन श्रीमद् भागवत गीता के एक अध्याय का वाचन करेंगे। यदि आप नियमित रूप से गीता का वाचन करेंगे तो निश्चित रूप से ही आप अपने दिनचर्या और विचारों में नया बदलाव पाएंगे। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों से 23 दिसंबर गीता जयंती के अवसर पर अपने घरों में परिवार के साथ श्रीमद्भागवत गीत का पाठ करने के लिए कहा गया। कार्यक्रम में प्रवीण कुमार, दिव्या शर्मा, नीता गुप्ता आदि मौजूद रहे।