पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए शुरू हुई शूटिंग रेंट


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर: पुलिस मार्डन स्कूल में गुरुवार को एसएसपी संजीव सुमन ने शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को शूटिंग सीखने के लिए एसएसपी ने प्रेरित किया। उन्होंने स्वयं भी रेंज की विशेषताओं को परखा।

पुलिस मार्डन स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ एसएसपी संजीव सुमन पिस्टल शूटिंग रेंज का दीप प्रजवल्लित कर तथा रिबन काटकर किया। इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि रेंज की स्थापना से बच्चों को शूटिंग में बेहत्तर प्रशिक्षण मिलेगा। पुलिस कर्मचारियों के बच्चे भी खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगे तथा भविष्य में इस शूटिंग रेंज में ओर अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान एसएसपी ने स्वंय भी रेंज में एयर पिस्टल से शूटिंग की तथा बच्चों के लिए हुए शूटिंग अभ्यास का बारिकी से निरीक्षण करते हुए पूर्ण मनोयोग से अभ्यास करने व शूटिंग में आगे बढने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान एसएसपी ने बताया कि पुलिस मार्डन स्कूल की एयर आर्मस एकेडमी में बच्चों को एयर पिस्टल की सुविधा में अधिकतम सीमा 15 मीटर रहेगी।
