मुजफ्फरनगर में संजीव जीवा व मुख्तार गैंग का ईनामी शूटर शाहरुख ढेर, STF ने किया एनकाउंटर


LP Live, Muzaffarnagar: छपार के बिजोपुरा चौराहे के पास रविवार की देर रात में एसटीएफ (STF) मेरठ व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर 50 हजार का ईनामी शाहरुख पठान मार गिराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
छपार थाना क्षेत्र के बिजोपुरा चौराहे के पास जंगल में एसटीएफ मेरठ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दहशत फैलाने वाला कुख्यात शार्प शूटर शाहरुख पठान उर्फ शाहरुख पुत्र जरीफ निवासी खलापार, रविवार व सोमवार की रात थाना छपार क्षेत्र में एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया। 50 हजार के इनामी इस बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके पास से बिना नंबर की सफेद एक ब्रेजा कार, 30 एमएम इटली की बरेटा पिस्टल, 32 एमएम रिवॉल्वर आर्डिनेंस, 9 एमएम पिस्टल देशी, 7 ज़िंदा कारतूस 9 एमएम, 10 ज़िंदा कारतूस 32 एमएम, 46 ज़िंदा कारतूस 30 एमएम और 6 खोखा कारतूस भी बरामद किए है। शारुख पठान, संजीव जीवा गैंग का शार्प शूटर था, जिसके विरुद्ध लूट व हत्या के एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज थे।

STF ने इनपुट के आधार पर की कार्रवाई: एसटीएफ को इनपुट मिला था कि शूटर शाहरुख पठान मुजफ्फरनगर में मौजूद है। इसके बाद टीम ने घेराबंदी की। खुद को घिरा देख शाहरुख ने कार से ही फायरिंग शुरू कर दी। STF की जवाबी कार्रवाई में शाहरुख मारा गया। इस मुठभेड़ के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
शाहरुख पर दर्ज थे 12 से अधिक मुकदमे: शाहरुख पर लूट, हत्या और गैंगस्टर एक्ट के 12 से अधिक गंभीर मामले दर्ज थे। करीब डेढ़ साल से वह फरार चल रहा था। शाहरुख सुपारी लेकर हत्या करने से लेकर अन्य संघीन वारदातों को अंजाम देता था। शाहरुख के खिलाफ मुजफ्फरनगर, हरिद्वार और संभल समेत विभिन्न जिलों में हत्या, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट सहित करीब एक दर्जन संगीन मुकदमे दर्ज थे।
पुलिस के पहरे में आसिफ जायदा को मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर गोलियों से भूना था: शाहरुख ने 2015 में बिजनौर जेल से पेशी पर आए आसिफ जायदा नामक बंदी को मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर गोलियों से भून दिया था। इसके बाद शाहरुख कोर्ट में पेश होकर जेल चला गया था और पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था।
