
LP Live, Muzaffarnagar: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) मुजफ्फरनगर में प्राचार्य विश्वदीपक त्रिपाठी के निर्देशन में मुजफ्फरनगर एवं शामली के लिए जनपद स्तरीय ICT पुरस्कार प्रतियोगिता 2025-26 का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दोनों जनपदों के शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शिक्षा में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT) के प्रयोग से नवाचार प्रस्तुत किए।


प्राचार्य विश्वदीपक त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि “इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से शिक्षा में नवाचारी गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलता है और विद्यार्थियों में सीखने के प्रति रुचि बढ़ती है। हमारा प्रयास रहता है कि ऐसे आयोजन नियमित रूप से डायट में होते रहें।” प्रतियोगिता के दौरान शिक्षकों ने ऑनलाइन शिक्षण, विद्यालय प्रबंधन, छात्र पंजीकरण, हितधारकों से संवाद और डिजिटल संसाधनों के प्रभावी उपयोग में अपने कौशल का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों में
- जनपद मुजफ्फरनगर से तरुण भूषण (पुरुष वर्ग) एवं मोनिका राठी (महिला वर्ग)
- जनपद शामली से नीरज कुमार (पुरुष वर्ग) एवं नीरू नैन (महिला वर्ग)
ने क्रमशः प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य विश्वदीपक त्रिपाठी ने सभी विजेता शिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा अन्य प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर डायट मुजफ्फरनगर के समस्त स्टाफ सदस्य जितेन्द्र सिंह, राजीव कुमार, डॉ. पंकज कुमार, शिव प्रसाद, श्रीपाल, डॉ. बबीता, डॉ. विकिन, डॉ. पूनम तोमर, विनीता, डॉ. प्रीति माथुर एवं अन्य कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।












Total views : 115609