अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर बढ़ी सतर्कता , हाई अर्लट के बीच चला अभियान

LP Live, Muzaffarnagar: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और हाल ही में  हवाई हमलों के मद्देनजर अब देश भर में सतर्कता के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में ब्लैक आउट और सुरक्षा अलर्ट के बीच मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। प्रशासन द्वारा लगातार सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है तथा एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप एवं सीओ सदर राजू साहू के नेतृत्व में एलआईयू टीम, डॉग स्क्वायड और भारी पुलिस बल के साथ मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।

अभियान के तहत स्टेशन परिसर के कोने-कोने की गहन तलाशी ली गई। यात्रियों के सामानों की जांच की गई और संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की गई। इस दौरान डॉग स्क्वायड ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। रेलवे पुलिस और रेलवे प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। नगर मजिस्ट्रेट व सीओ सदर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक यात्री की अच्छे से तलाशी ली जाए और स्टेशन पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहें। यह चैकिंग अभियान अचानक चलाया गया, जिससे स्टेशन पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि कुछ ही देर में स्थिति सामान्य हो गई और यात्री प्रशासन के सहयोग से जांच प्रक्रिया में शामिल होते नजर आए।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी, जिसमें 28 निर्दोष लोग मारे गए थे। इस आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ड्रोन हमले कर नौ स्थानों पर बमबारी की, जिसमें 90 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी भारत के कई शहरों को निशाना बनाते हुए ड्रोन हमले की कोशिश की थी, जिन्हें भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। इन घटनाओं के बाद भारत-पाक के बीच तनावपूर्ण हालात बन गए हैं और देश भर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन पर चैकिंग करने आये पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने यह भी संकेत दिए कि आने वाले दिनों में सुरक्षा व्यवस्था और भी अधिक सख्त की जाएगी।

नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने कहा कि हम हर संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा प्रबंधों को लगातार मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने जनता से भी अपील है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें और सहयोग करें।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button