पूर्व सांसद की स्टील फैक्ट्री पर सील
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पूर्व सांसद कादिर राणा की फैक्ट्री को वायु प्रदूषण मिलने पर कार्रवाई की गई है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने शुक्रवार को उनकी राना स्टील की दो री हीटिंग फर्नेस मशीनों को सील कर दिया। आयोग के निरीक्षण के बाद आई रिपोर्ट के आधार पर उनपर यह कार्रवाई हुई है। कादिर राणा बसपा से सांसद रह चुके हैं। सूत्र बताते हैं कि फैक्ट्री को लेकर लगातार कुछ स्थानीय नेताओं द्वारा शिकायत की जा रही थी।
मुजफ्फरनगर के राणा चौक स्थित राना स्टील पर एक सप्ताह पहले प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आयोग से पहुंचे अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया था। प्रदूषण नियंत्रण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि आयोग की दी गई रिपोर्ट के आधार पर राणा स्टील फैक्ट्री के दो प्लांट सील कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले निरीक्षण के दौरान पाया गया था कि फर्नेस से निकलने वाला धुंआ बाईपास कर सीधे चिमनियों से निकाला जा रहा था। जिससे वायु प्रदूषण हो रहा था। फर्नेस से निकलने वाले धुएं को सिस्टम से नहीं निकाला जा रहा था। उन्होंने बताया कि आयोग की रिपोर्ट पर लैब असिस्टेंट सर्वेश कुमार ने राना स्टील पहुंचकर दो री हीटिंग फर्नेस सील कर दी। पूर्व सांसद क़ादिर राणा का कहना है कि प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने सीलिंग की कार्रवाई की है, जबकि फैक्ट्री में मानक अनुसार कार्य चल रहा है।