
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की प्रदूषण फैलाने के मामले में कार्रवाई लगातार जारी है। शनिवार को भी सदर तहसील क्षेत्रों में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व उद्योग विभाग ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान सूजडू व संधावली में चार स्लैग यूनिटों की जांच की गई। प्रदूषण नियंत्रक उपकरण नहीं होने पर यूनिटों को सील किया गया है।
क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी गीतेश चंद्रा के निर्देश पर शनिवार को अवर अभियंता कुंवर संतोष व टीम ने जिला उद्योग केंद्र विभाग के साथ मिलकर अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी संख्या में चल रही स्लैग यूनिटों की जांच की गई। जांच में सामने आया कि सूजडृ और संधावली में कई स्लैग यूनिट मानकों की अनदेखी कर अवैध रूप से यूनिट संचालन कर प्रदूषण फैला रही है। इस प्रक्रिया के तहत सदर तहसील क्षेत्र के खालापार में हसन की यूनिट को सील किया गया।
इसके अलावा संधावली अंडरपास के नीचे संचालित हमजा ट्रैडर्स, इजन ट्रेडर्स और सूजडू के कुंगरपट्टी में अकरम द्वारा संचालित की जा रही स्लैग यूनिटों पर सील की कार्रवाई की गई है। टीम की इस कार्रवाई से अन्य नियम विरूद्ध कार्य करने वालों में भी हडकंप रहा।
Post Views: 136













Total views : 194850