एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने थाने में सुनी पीड़ितों की समस्याएं

LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में शनिवार को एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी ने थाना बुढाना पर समाधान दिवस में पहुंचकर जनता की समस्याएं सुनी। इस दौरान समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस अधिकारी आदि को संयुक्त रूप से मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देशित किया।

एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त एसडीएम द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित लोगों को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया। थाना समाधान दिवस में राजस्व अधिकारी कर्मचारी गण के साथ थाना अध्यक्ष बुढ़ाना अनंतदेव मिश्रा अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
