एसएफडीएवी के वार्षिकोत्सव में एसडीएम ने बढ़ाया छात्रों का मनोबल


LP Live, Muzaffarnagar: एसएफ डीएवी पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची सदर एसडीएम निकिता शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवति कर किया। कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत की। नागालैंड के पारंपरिक नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं पंजाबी भांगड़ा ने दर्शकों में जोश भर दिया। राजस्थानी लोकनृत्य और कश्मीरी नृत्य ने अपनी रंगीनता और भावनात्मक अभिव्यक्ति से सभी का दिल जीत लिया। इस अवसर पर एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें अपनी संस्कृति और परंपरा से जुड़ने का अवसर भी देते हैं। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों और प्रबंधन की भी प्रशंसा की, जो छात्रों को सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरित कर रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रधानाचार्य एके मोहन ने वार्षिकोत्सव समारोह सभी के लिए यादगार बन गया और छात्रों ने इसे अपनी मेहनत और उत्साह से सफल बनाया। इस दौरान उमा रानी, पम्मी रानी, शेखर राणा, रीमा जैन, प्रियंका नेहरा, गौरव कौशिक, जितेंद्र, मनोज आदि लोग उपस्थित रहे।

