एसडी डिग्री कालेज में बीएफएसआई कोर्स की सौगात, पेड इंटर्नशिप का मौका


LP Live, Muzaffarnagar: एनसीआर में शामिल होने के बाद से जिले की स्थिति शिक्षा के क्षेत्र में भी सुधर रही है। एडिड महाविद्यालयों में भी प्राइवेट कालेज की दर्ज पर कोर्स आने से छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई के साथ करियर की संभावनाएं बढ़ गई है। एसडी डिग्री कालेज में इस बार नया कोर्स शामिल हुआ है, जो बीकाम स्पेसलाइजेशन इन बैंकिंग फाइनेंस सर्विस एडं इंशोयरेंश कोर्स के नाम से होगा। इस कोर्स के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को पेड इंटर्नशिप का भी मौका मिलेगा।

ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले की दौड़ तेजी से चल रही है। सभी छात्र-छात्राएं अपने-अपने पंसदीदा कालेज और कार्स को चुनकर भविष्य की नीव रख रहे हैं। मुजफ्फरनगर प्राइवेट कालेज के अलावा एडिड कालेज भी छात्र-छात्राओं को उनके पंसदीदा कोर्स की तरफ खींच रहे हैं। खास बात है कि एसडी डिग्री कालेज और डीएवी डिग्री कालेज में सेल्फ फाइनेंस विभाग के आने से छात्र-छात्राओं को कालेजों के विकल्प मिले हैं। नेक में ए ग्रेड मिलने के बाद से एसडी डिग्री कालेज में भी दाखिले को लेकर छात्र-छात्राओं की दिलचस्पी बढ़ी है। सेल्फ फाइनेंस में ग्रेजुएशन के विभिन्न कोर्स के बीच इस बाद नया कोर्स बीकाम स्पेसलाइजेशन इन बैंकिंग फाइनेंस सर्विस एडं इंशोयरेंश शामिल हुआ है। कालेज के प्राचार्य डा. सुधीर कुमार पुंडीर ने बताया कि यह कोर्स मुजफ्फरनगर जिले में नया है। यह केवल एसडी डिग्री कालेज में आया है। इस कोर्स की खास बात यह है कि बीकाम के साथ एंडवास कोर्स की जरूरत आ गई है। इस कोर्स को करने के अंतिम वर्ष में ही छात्र की आय शुरू हो जाएगी, क्योंकि कार्स के अंतिम वर्ष में छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा, जिसमें उन्हें कंपनी कुछ मानदेय भी देगी। बेहतर काम करने वाले छात्र-छात्राओं को वहीं से प्लेसमेंट मिल जाएगा।
