उत्तर प्रदेशराज्यशिक्षा
कांवड़ यात्रा के चलते आठ दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज


LP Live, Muzafarnagar:

कांवड़ यात्रा से मुजफ्फरनगर में बंद हुए मार्ग के कारण डीएम उमेश मिश्रा ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। मुजफ्फरनगर में 16 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक सभी बोर्ड के स्कूल जिले में बंद रहेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग के साथ डिग्री कॉलेज भी बंद रहेंगे। यह अवकाश रास्ते बंद की समस्या ख़त्म करने के साथ कांवड़ियों की सुविधा के लिए किया गया है। डीआईओएस राजेश श्रीवास ने बताया की डीएम ने 16 जुलाई से 23 जुलाई तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए है। शिवरात्रि के अगले दिन गुरुवार तय समय पर कक्षाएं चलेंगी।
