
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर सहित आसपास के जिलों में अत्याधिक ठंड के चलते स्कूलों में अवकाश को बढ़ाया गया है। बीएसए मुजफ्फरनगर संदीप कुमार ने गुरुवार की शाम छुट्टी का नया आदेश जारी किया है, जिसमें अवगत कराया है कि जिले में कक्षा आठवीं तक के सभी विद्यालय 16 जनवरी व 17 जनवरी को भी बंद रहेंगे। सभी बोर्ड के विद्यालयों में यह आदेश जारी रहेगा। हालांकि परिषदीय स्कूलों में 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश था, जो 16 को खत्म हो रहा था। अब 17 जनवरी तक बच्चों के लिए कक्षाएं बंद रहेंगी। 18 जनवरी को रविवार है, जिसके चलते 19 को स्कूल खुलेंगे। बीएसए ने यह भी बताया कि सभी विद्यालयों में शिक्षकों को स्कूल जाना है।


Post Views: 191










Total views : 182787