मेरठ में भरभराकर गिरा तीन मंजिला मकान-मलबे में दबा पूरा परिवार
बचाव व राहत का कार्य जारी, मवेशी भी मलबे के नीचे दबे


पुलिस व बचाव टीमों के साथ स्थानीय लोगों भी मलबा हटाने में जुटे
LP Live, Meerut: बारिश के कारण मेरठ शहर में एक पचास साल पुराने तीन मंजिला मकान के भरभराकर गिरने से बड़ा हादसा हुआ। मकान के मलबे में पूरा परिवार के एक दर्जन से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रहा है, वहीं इस मलबे में दुधारु पशु भी दबे हुए हैं। पुलिस व जहां बचाव व राहत कार्य तेजी से किया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मेरठ शहर में लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी गली नंबर सात में बारिश के कारण एक 50 साल पुराना तीन मंजिला मकान ढ़ह गया। जर्जर हालत में मौजूद इस मकान गिरने के कारण एक ही परिवार के 15 लोगों के दबे होने की संभावना है। अभी तक तीन लोगों को मलबे से निकालकर बचाया जा चुका है। सूचना मिलने पर फायर सर्विस की टीम मौके पहुंची है और राहत व बचाव का कार्य तेजी से चल रहा है। सूचना मिलने पर एसएसपी विपिन ताडा समेत पुलिस व प्रशासन के बड़े अधिकारी मौके पर हैं, जहां स्थानीय पुलिस और बचाव टीमें भी राहत कार्य में जुट गई। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बतया कि बचाव व राहत के कार्य में इसलिए परेशानी हा रही है कि पुराने शहर की इस आबादी में जेसीबी गली में नहीं पहुंच पा रही है। इस हादसे की सूचना पर सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर हर संभव सभी उपाय करने के निर्देश दिये हैं।

दो भाईयों का परिवार
पुलिस को स्थानीय लोगो ने बताया की यह मकान 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला नफो का है। इस मकान में नफो के दो बेटे साजिद और गोविंदा अपने पत्नी, बच्चों के साथ रहते हैं। इसी मकान मे रहने वाला परिवार डेयरी कारोबार चलाता है। नीचे की मंजिल में भैंसे बंधी रहती है। जहां डेयरी चलती है। और ऊपरी दो मंजिल पर परिवार रहता है। वही लोगो का कहना है की अचानक मकान गिरने से भैंसे भी मलबे में दबी हुई हैं।
तीन लोगो को अभी तक बचाया गया
एसएसपी विपिन ताडा ने बताया की तीन मंजिला मकान था जो भरभरा कर गिर गया है। फायर मैन के साथ स्थानीय पुलिस बचाव कार्य में लगे हुए है। अभी तक तीन लोगों को बचाया गया है। अभी मलबे में 8 से 10 पशु और 8 या 9 लोगो के और दबे होने की आशंका है। बचाव कार्य निरंतर जारी है। बाकी सम्पूर्ण मलबा हटने के बाद हो कुछ कहा जा सकता है।
