
LP Live, Muzaffarnagar: रोटरी क्लब आफ मुजफ्फरनगर संस्कृति का आफिशियल विजिट व इंस्टालेशन समारोह सम्पन्न हुआ। इस दौरान नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई।


कार्यक्रम का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन नितिन कुमार अग्रवाल, फर्स्ट लेडी ऑफ डिस्ट्रिक्ट रोटेरियन प्रीति अग्रवाल, पीडीजी रोटेरियन बृज भूषण, अध्यक्ष रोटेरियन संजीव जिंदल, क्लब डायरेक्टर आईपीपी रोटेरियन प्रशांत जैन, सचिव रोटेरियन सोनिया जैन और संजीव मित्तल ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन सीए नितिन कुमार अग्रवाल एवं फर्स्ट लेडी रोटेरियन प्रीति अग्रवाल ने सभी ने स्वागत किया। इस दौरान रोटरी क्लब आफ मुज़फ्फरनगर संस्कृति समाजसेवा में उत्कृष्टता की नई मिसाल कायम करने की दिशा में अग्रसर होने पर चर्चा की गई। इस दौरान नई टीम की घोषणा की गई, जिसमें रोटरी के आदर्श वाक्य को आत्मसात करते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज सेवा के नए कीर्तिमान स्थापित करने का संकल्प लिया। इसमें अध्यक्ष संजीव जिंदल, क्लब डायरेक्टर प्रशांत जैन, सचिव सोनिया जैन को बनाया गया। संजीव जिंदल ने कहा कि सेवा केवल दायित्व नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारा कर्तव्य है। इस वर्ष हम नई ऊर्जा के साथ कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पूरे करेंगे। प्रशांत जैन ने कहा कि हमारा क्लब नई ऊंचाइयों को छुएगा। मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे मैं पूरी निष्ठा और दिल से निभाऊंगा। सोनिया जैन ने सभी अतिथियों और रोटरी परिवार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि रोटरी परिवार की एकजुटता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हम सब मिलकर समाजसेवा की इस परंपरा को और भी मजबूत बनाएंगे। इस दौरान अध्यक्ष ने घोषणा की कि नगर के दो विद्यालयों में आधुनिक कम्प्यूटर लैब स्थापित किए जाएंगे, जिसका समस्त व्यय अध्यक्ष व्यक्तिगत रूप से वहन करेंगे। अध्यक्ष ने बताया कि वह अपने स्वर्गीय पिता विजेंदर कुमार जिंदल के लिए यह लैब श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।












Total views : 86312