कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा करने मुजफ्फरनगर पहुंचे सहारनपुर कमिश्नर


LP Live, Muzaffarnagar: सहारनपुर मंडल के कमिश्नर डा. हृषिकेश भास्कर यशोद कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार काे मुजफ्फरनगर पहुंचे। उन्होंने भूराहेडी चेक पोस्ट पर कांवड़ियों के उपर पुष्प वर्षा की। पुरकाजी से लेकर खतौली तक कांवड़ मार्ग का निरीक्षण हुआ। इस दौरान कांवड़ियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

कमिश्नर डा. हृषिकेश भास्कर यशोद शुक्रवार की सुबह मुजफ्फरनगर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले भूराहेडी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां जनपद आगमन पर कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। इसके बाद उन्होंने पुरकाजी चिकित्सा केंद्र, बरला चिकित्सा केंद्र का निरीक्षण किया। वहां से वह कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करते हुए मुजफ्फरनगर के शिवचौक पर पहुंचे। वहां उन्होंने शिव चौक पर पूजा की। इस दौरान एसडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, सीओ सिटी आइपीएस आयुष विक्रम सिंह, सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद वह खतौली की तरफ निरीक्षण पर निकले, जहां कांवड़ सेवा शिविर और चिकित्सा कैंपों की व्यवस्था देखी।
