

LP Live, Rohtak: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए विभिन्न स्नातकीय(यूजी), स्नातकोत्तर(पीजी) तथा ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 सितंबर 2023 तक कर दी गई है।
एमडीयू रोहतक के सेंटर फॉर डिस्टेंस एण्ड ऑनलाइन एजुकेशन(सीडीओई) के निदेशक सीडीओई प्रो. नसीब सिंह गिल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा में के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अब 30 सितंबर 2023 तक आवेदन किये जा सकेंगे। एमडीयू सीडीओई द्वारा संचालित विभिन्न स्नातकीय, स्नातकोत्तर तथा ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के विभिन्न सेमेस्टरों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी 8500 रुपए विलंब शुल्क के साथ 30 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कि एमडीयू सीडीओई पाठ्यक्रमों का विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध है।

स्नातक व स्नातकोत्तर के ये हैं पाठ्यक्रम
गौरतलब है कि एमडीयू सीडीओई के तत्वावधान में स्नातकीय स्तर पर बीए तथा बीकॉम पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। वहीं स्नातकोत्तर स्तर पर एम.कॉम, एमएससी मैथमेटिक्स, एम.लिब, एमए-अंग्रेजी, संस्कृत, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र, हिन्दी, इतिहास तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार उपलब्ध हैं। ऑनलाइन माध्यम से एमएससी गणित, एम.कॉम, बीए तथा एमए- हिन्दी, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र और इतिहास पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध सीडीओई प्रॉस्पेक्ट्स से प्राप्त की जा सकती है।
फार्मेसी विभाग के कोर्स
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग ने साइंस बैकग्राउंड के यूजी/पीजी व पीएचडी विद्यार्थियों के लिए-नैचुरल प्रोडक्ट्स फॉर ह्यूमन हेल्थ विषयक वैल्यू एडेड कोर्स प्रारंभ किया है। फार्मेसी विभाग के अध्यक्ष प्रो. हरीश दूरेजा ने बताया कि फार्मेसी विभाग के प्रोफेसर डा. मुनीष गर्ग तथा जेनेटिक्स विभाग के डा. संतोष के. तिवारी इस वैल्यू एडेड कोर्स के कोऑर्डिनेटर हैं। डा. मुनीष गर्ग के अनुसार वैल्यू एडेड कोर्स निशुल्क है और इस कोर्स में 40 सीटें हैं। एडमिशन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। यह वैल्यू एडेड कोर्स करने के इच्छुक साइंस बैकग्राउंड के यूजी/पीजी व पीएचडी के विद्यार्थी 20 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन फार्म लिंक- https://forms.gle/LSdfX8bDEfhwCTbF9 पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
