
LP Live, Muzaffarnagar: ख्वाब फाउंडेशन बिहार के द्वारा जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित अंतर राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में जिले के पत्रकार रोहिताश कुमार वर्मा को डॉ. कलाम लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।


मुजफ्फरनगर में सड़कों का हाल…

भारत रत्न और युवाओं के प्रेरणा स्रोत महान वैज्ञानिक मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 10वीं पुण्यतिथि पर जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में ख्वाब फाउंडेशन बिहार के द्वारा अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन डा. कलाम यूथ लीडरशिप कॉन्फ्रेंस 7.0 का आयोजन किया गया। जिसमें देश भर से चिकित्सा, कला, साहित्य, समाजसेवा और पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली वाली चयनित प्रतिभांओं को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 25 वर्षो से ग्रामीण पत्रकारिता में उत्कृष्ठ कार्य करते हुए गांव की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने पर पत्रकार रोहिताश कुमार वर्मा को डॉ. कलाम लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। असम से आई शिक्षाविद एवं प्रमुख समाजसेवी डा अर्चना भट्टाचार्य व अध्यक्ष मुन्ना कुमार ने उन्हें हाथों से सम्मान प्रदान किया। इससे पहले भी श्री वर्मा को भारतीय प्रेस परिषद व मीडिया फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा ग्रामीण पत्रकारिता, साहित्यिक संस्था प्रयागराज के द्वारा कुलदीप नैयर अवार्ड व अखिल भारतीय कबीर मठ राजस्थान के द्वारा कबीर कोहिनूर अवार्ड व विश्व संवाद केंद्र मेरठ द्वारा नारद सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।











Total views : 88763