अपराधउत्तर प्रदेश
खतौली में सड़क दुर्घटना, CRPF जवान की मौत


LP Live, Muzaffarnagar: खतौली के भैंसी सराय मार्ग पर रविवार देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भिजवाया है।

मुजफ्फरनगर के ही सिखेड़ा के गांव मोगपुर निवासी संदीप कुमार सीआरपीएफ में जवान था, उनकी तैनाती जम्मू में थी। कुछ दिन पहले वह छुट्टी पर घर आया था। रविवार देर रात शाम बाइक से खतौली की जमुना विहार कालोनी में अपनी ससुराल आ रहा था। जैसे ही वह सराय पुल के निकट पहुंचा तो अज्ञात वाहन से उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना में संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौक़े पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। सूचना मिलने पर उसके परिवार के लोग में रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए।
