परिषदीय स्कूलों के सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाएं सम्मानित


LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें परिषदीय विद्यालयों में सेवानिवृत्त होने वाले 35 शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। शिक्षिकों ने अपने संस्मरण सुनाए।

जनपद के सभी विकास क्षेत्रों से सेवानिवृत्त अध्यापकों का संगठन के आर्यपुरी स्थित कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पदाधिकारियों ने समय से फंड व पेंशन आदि भुगतान कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुभाष चन्द्र शर्मा रहे और अध्यक्षता राजेन्द्र भारती ने की। समारोह में राजेन्द्र भारसी, बालेन्द्र कुमार, प्रवीण ठाकुर, संजीव बालिान, सुनल शर्मा, पुष्पेन्द्र चौधरी, जोगेन्द्र सिंह, सतेन्द्र ठाकुर, शर्मिल, पूजन, निर्वेश कुमार, रोहित कुमार, अमरीश कुमार, विदुषी, नीरज, निकाश, सूबोध आदि उपस्थित रहे।
