श्रीराम कालेज के प्रवक्ता रवि गौतम की पुस्तक का विमोचन


LP Live, Muzaffarnagar: श्री राम कालेज के मैनेजमेंट ब्लाक में बुधवार को पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम द्वारा संपादित बेसिक आफ एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन पुस्तक का विमोचन हुआ। पुस्तक की समीक्षा के बाद समीक्षकों ने पुस्तक की अच्छाइयों पर विचार रखे।

पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीराम कालेज के संस्थापक चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने किया। इस अवसर पर पहुंचे विशिष्ठ अतिथि कवियित्री सुनीता सोलंकी, साहित्यकार कवि कीर्ति वर्धन अग्रवाल, साहित्यकार राकेश कौशिक, साहित्यकार सुशील कुमार व कालेज चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ, प्राचार्या डा. प्रेरणा मित्तल आदि ने संयुक्त रूप से बेसिक आफ एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक के लेखक व संपादक रवि गौतम ने कहा, यह पुस्तक पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों के विद्यार्थियों को विज्ञापन एवं जनसंपर्क के मूल सिद्धांत से अवगत कराती है, साथ ही विज्ञापन के प्रतिस्पर्धी दौर में नई बारीकियों और तकनीको पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करती है। डा.एससी कुलश्रेष्ठ के प्रेरणा, प्रोत्साहन एवं सहयोग के फलस्वरूप ही यह पुस्तक पूर्ण हो पाई है। उन्होंने बताया, सह लेखक मयंक वर्मा, शिवानी बर्मन, कहकशा मिर्जा है। इस अवसर पर डा. पूनम शर्मा, श्रुति मित्तल सहित अन्य विभागों की प्रवक्ता मौजूद रहे।
