किसानों के बीच धरने पर पहुंचे राकेश टिकैत
LP Live, Muzaffarnagar: किसानों के गन्ना भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे डीसीओ कार्यालय पर धरना शुक्रवार को भी जारी रही। भाकियू कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए राकेश टिकैत ने भी धरने पर पहुंचकर मांगे नहीं मानने तक धरना जारी रहने की घोषणा की। इस दौरान किसानों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया।


सुबह किसानों ने डीसीओ कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। दोपहर बाद भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत धरने पर पहुंचे। उन्होंने कहा, किसानों का शोषण हो रहा है। भैंसाना शुगर मिल ने पिछले सत्र का आधा भुगतान ही किया है। प्रदेश में कई शुगर मिल ऐसी हैं, जिन्होंने पूर्ण भुगतान नहीं किया है। ऐसी शुगर मिल को किसान इस बार गन्ना नहीं देंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक किसानों की मांगे पूरी नही होगी तो किसान धरने से नहीं उठेंगे। उन्होंने कहा कि दूसरी मिलों पर गन्ना ढुलाई की व्यवस्था प्रशासन करें। शुगर मिलों के कई तौल केंद्र सही स्थानों पर नहीं है। इन्हें बदला जाना चाहिए। किसानों की सुविधा के आधार पर केंद्र बनाए जाए। राकेश टिकैत किसानों के साथ घंटों धरने पर बैठे रहे, जिससे वहां कार्यकर्ताअआं की और अधिक भीड़ बढ़ गई। इस दौरान भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया किया, जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक हम मांगों को लेकर बैठे रहें। बाबूराम तोमर, संभल जिलाध्यक्ष मानपाल यादव समेत विकास शर्मा, धर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे। डीसीओ कार्यालय पर दिनभर चले धरने के दौरान सरकुलर रोड पर वाहन खड़े रहे।
