नगर पालिका अध्यक्ष के घर छापा, गौरव स्वरूप और उनके बेटे को हिरासत में लिया


LP Live, Muzaffarnagar: मुज़फ्फरनगर के नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के घर जीएसटी का छापा लगा है। देहरादून की टीम भाजपा नेता गौरव स्वरूप और उनके बेटे कार्तिक स्वरुप को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई। इस दौरान उनके घर पर सभासदों व अन्य लोगों का जमावड़ा लग रहा।

मीरापुर उपचुनाव की मतगणना के बीच शनिवार को मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप का नई मंडी स्थित आवास पर जीएसटी और इनकम टैक्स का छापा लगा। उनके पति व भाजपा नेता, उद्योगपति गौरव स्वरूप पर औद्योगिक इकाइयों में जीएसटी चोरी को लेकर पूछताछ की गई। इसके बाद टीम उन्हें अपने साथ हिरासत में लेकर चली गई। टीम ने गौरव स्वरूप के बेटे को भी हिरासत में लिया है। स्थानीय जीएसटी अधिकारियों का कहना है कि इनकम टैक्स और जीएसटी चोरी का मामला है, जिसके लिए अधिकारियों ने पूछताछ की है। हमें इस मामले में इंवॉल्व नहीं किया गया है।
