उत्तर प्रदेशशिक्षा

प्रधानाचार्यों ने डीआईओएस का किया स्वागत, नई शिक्षा नीति पर चर्चा

LP Live, Muzaffarnagar:  जिले में नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास का एक पार्टी हाल में उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद ( रजि.) द्वारा आयोजित अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजियत किया। इसमे कहा कि प्रधानाचार्यों और शिक्षकों पर समाज निर्माण की जिम्मेदारी है। विभाग उसी दिशा में समय समय पर कार्यक्रम तैयार करता है जिन्हें हमारे विद्यालय मूर्त रुप दे रहे हैं ।
कार्यक्रम में उपस्थित सह जिला विद्यालय निरीक्षक और राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य  शैलेन्द्र त्यागी ने कहा कि प्रधानाचार्य समाज की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इससे पूर्व मां सरस्वती वंदना के बाद परिषद के अध्यक्ष और दीपचंद्र ग्रेन चैम्बर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य  विजय कुमार शर्मा, महामंत्री  सोहनपाल सिंह-प्रधानाचार्य एस डी इण्टर कालेज और डा.राजेश कुमारी-वैदिक पुत्री कन्या इण्टर कालेज , शिक्षक नेता  राहुल कुशवाह,  हरकेश सिंह, वित्तविहीन विद्यालय संगठन के  सतीश शर्मा, प्रदीप पुण्डीर, अशोक त्यागी आदि ने बुके देकर माल्यार्पण कर नवागत विभागीय अधिकारियों का स्वागत किया। डा.कंचन प्रभा शुक्ला, और सुमित्रा सिंह, शेखर सिंह , अजय कुमार राठी, अनुराग जैन आदि प्रधानाचार्यों ने दोनों विभागीय अधिकारियों का शाल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया ।
कार्यक्रम में जितेंद्र-गांधी इण्टर कालेज चरथावल, राकेश-जनता इण्टर कालेज पचैंण्डा , शेखर-किसान इण्टर कालेज ककरौली, दिनेश- किसान इण्टर कालेज लालूखेड़ी,  यतेंद्र धीर-डीएवी इण्टर कालेज सिसौली,  पवन हरसौली ,  अजय राठी- गुरु बिरजानन्द इण्टर कालेज रामपुर तिराहा और मोनिका- एस डी इण्टर कालेज गांधी कालोनी आदि प्रधानाचार्यों ने नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक और सह जिला विद्यालय निरीक्षक का स्वागत किया ।
वैदिक पुत्री कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं ने संगीत प्रवक्ता श्रीमती शैली रंजन के मार्गदर्शन में स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इस अवसर पर समीर चौधरी और  अनुराग जैन – के के जैन इण्टर कालेज ,खतौली भी शामिल हुए।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button