
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल में कक्षा 6 से 8 तक स्किल एजुकेशन और कौशल बोर्ड को अनिवार्य रूप से लागू करने के उद्देश्य से एक ऑफलाइन कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन हुआ। इसमें मुजफ्फरनगर सहित अन्य जिलों से 40 विद्यालयों के शिक्षक, प्रधानाचार्य एवं डायरेक्टर ने सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. मृणालिनी अनंन से सभी के परिचय से किया। इसके बाद विशेषज्ञों ने सीबीएसई द्वारा निर्धारित उस विजन को साकार करने पर जानकारी दी। इस दौरान रिसोर्स पर्सन पल्लवी उपाध्याय एवं डॉ. मृणालिनी अनंत ने विशेषज्ञ के रूप में विचार साझा किए। बताया कि भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए ऐसे विद्यार्थियों का निर्माण किया जाए जो हर दृष्टि से सक्षम, आत्मनिर्भर और व्यवहारिक ज्ञान से युक्त हों। सीबीएसई का स्पष्ट लक्ष्य 21वीं सदी की आवश्यकताओं के अनुरूप विद्यार्थियों में क्रिटिकल थिंकिंग, इनोवेशन, अनुकूलन क्षमता (एडैप्टेबिलिटी) तथा रोज़गार क्षमता (एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स) को विकसित करना है। उन्होंने कौशल आधारित शिक्षा की आवश्यकता, इसके प्रभावी क्रियान्वयन, पाठ्यक्रम समेकन तथा कक्षा-कक्ष में व्यवहारिक गतिविधियों के माध्यम से स्किल डेवलपमेंट को कैसे बढ़ावा दिया जाए, इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यशाला में इंडिपेंडेंट स्कूल फेडरेशन के अध्यक्ष अनिल आहूजा, एमजी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग, एसडी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या भारती तिवारी, न्यू होराइजन स्कूल की प्रधानाचार्या मीनाक्षी मित्तल, नीलम महाना, गगन शर्मा, विकास शर्मा आदि मौजूद रहे। एसडीएस तितावी शामिल रहे।
Post Views: 207













Total views : 195022