LP Live, Desk: यदि आपके पास अभी भी कहीं दो हजार रुपये का नोट रखा है तो उसे बैंक में जमा करने का आज आखिरी दिन है। क्योंकि इसके बाद दो हजार रुपये के नोट की कीमत शून्य हो जाएगी। बैंक में भी यह नोट जमा नहीं किए जाएंगे। नोट जमा करने की आखिरी तिथि होने के चलते सभी बैंकों में आज विशेष सुविधा रहेगी।
रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने 19 मई 2023 को दो हजार रुपये के नोट का चलन बंद करने की घोषणा की थी। इसके लिए ग्राहकों को दो हजार रुपये के नोट बैंकों में जमा करने की सुविधा दी गई थी, जिसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की गई। आज बैंकों में दो हजार रुपये का नोट जमा करने का आखिरी दिन रहेगा। आरबीआई के निर्देशों के तहत यह भी आदेश था कि कोई भी व्यक्ति एक बार में दो हजार के 10 नोट किसी भी बैंक से बदल सकता है। इसके लिए उसे पहचान-पत्र भी देने की जरूरत नहीं है। इसके चलते चार महीने में ग्राहकों ने धीरे-धीरे दो हजार के नोट बैंकों में आसानी से जमा कर दिए। मुज़फ्फरनगर में आरबीआई की 40 शाखाओं में एक सप्ताह में ही 20 करोड़ से अधिक कीमत के नोट जमा हो गए थे।
एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेंद्र ढ़ीगरा का कहना है कि आज आखिरी दिन होने के चलते सभी बैंक शाखाओं में नोट आसानी से बदले जाएंगे। यदि कही भीड़ लगी तो विशेष काउंटर लगाया जाएगा, हालांकि भीड़ जैसे हालात शुरूआत से ही नहीं है।लीड बैंक प्रबंधक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आज 30 सितंबर तक ही दो हजार रुपये का नोट बैंकों में लिया जाएगा। लोगों ने शुरूआत में ही नोट जमा करा दिए थे। इसलिए लगता नहीं है कि अंतिम दिन अधिक लोग बैंकों में नहीं आएंगे।
-तरुण