
लोकपथ लाइव, मुजफ्फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की प्री बोर्ड परीक्षाएं करा रहा है। डीआईओएस स्तर से डेटशीट भी जारी कर दी गई है। 250 से अधिक स्कूलों में यह परीक्षा होगी, जिसमें लगभग करीब 53 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके अलावा प्रश्नपत्रों का वितरण कार्य एक जनवरी से शुरू हो जाएगा।


डीआईओएस राजेश श्रीवास ने बताया कि बोर्ड परीक्षार्थियों की प्री बोर्ड परीक्षाएं मुजफ्फरनगर में छह से 19 जनवरी तक होंगी। जीआईसी मुजफ्फरगर से प्रश्न पत्रों का वितरण इस परीक्षा के लिए किया जाएगा। प्रश्न वितरण जीआईसी के प्रधानाचार्य नोडल अधिकारी के रूप में अपने क्षेत्र के विद्यालयों के केंद्रों को भेजेंगे। सभी विद्यालयों को एक जनवरी से प्रश्न पत्र भेजे जाएंगे। यह प्री-बोर्ड परीक्षा प्रतिवर्ष होती थी, लेकिन इस वर्ष और अधिक प्रभावी ढंग से परीक्षा कराई जा रही है। डीआईओएस ने बताया कि दोनों कक्षाओं के 53 हजार परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत है। सभी को प्री-बोर्ड परीक्षा में शामिल होना है। परीक्षा दोपर 12 बजे से शाम 3:15 तक चलेगी।

प्री-बोर्ड डेटशीट
दिनांक हाईस्कूल इंटरमीडिएट
छह जनवरी हिंदी नागरिक शास्त्र, कंप्यूटर
सात जनवरी संगीत, वाणिज्य साहित्य व सामान्य हिंदी
आठ जनवरी अंग्रेजी सैन्य विज्ञान, कृषि, संगीत, अंग्रेजी प्रथम
नौ जनवरी कंप्यूटर, सिलाई अंग्रेजी द्वितीय, कृषि वनस्पति
10 जनवरी विज्ञान अर्थशास्त्र, कृषि भौतिकी तृतीय
12 जनवरी संगीत गायन व्यवसाय, गृह विज्ञान, कृषि जंतु
13 जनवरी गणित चित्रकला, एंकाउंटेसी
15 जनवरी उर्दू, संस्कृत लेखाशास्त्र, भौतिक विज्ञान, हिंदी व अंग्रेजी तृतीय
16 जनवरी सामजिक विज्ञान संस्कृत, मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र, जीव विज्ञान, गणित, हिंदी-अंग्रेजी चुतुर्थ
17 जनवरी चित्रकला, रंजनकला समाजशास्त्र, रसायन विज्ञान, हिंदी व अंग्रेज पंचम
19 जनवरी गृह विज्ञान भूगोल, उर्दू











Total views : 195028