पीआरडी जवानों ने मनाया 76वां स्थापना दिवस
LP Live, Muzaffarnagar: युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में बुधवार को प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) का 76वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में कार्यक्रम कार्यक्रम हुआ, जिसमें पीआरडी जवानों ने परेड के साथ अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान अधिकारियों ने पीआरडी जवानों की उपयोगिता गिनवाई।
चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित पीआरडी के 76वें कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने पीआरडी जवानों के उल्लेखनीय कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पीआरडी जवान अनुशासित रहते हुए कार्य करते हैं। इस दौरान पीआरडी कमांडेंट विशाल कुमार ने जवानों का उत्साहवर्धन किया। विशिष्ठ अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी विनित मलिक व जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ज्योति प्रजापति टोली विजेता व टोली कमांउर को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पीआरडी जवान गुलनाज, संजय कुमार, रविंद्र कुमार, पुष्पेंद्र कुमार आदि का सहयोग रहा।