राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर के प्रशांत धामा ने जीता कांस्य पदक


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के पीआर पब्लिक स्कूल के विगत वर्ष के छात्र प्रशांत धामा ने राष्ट्रीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता 2023 में कांस्य पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है। जनपद में पहुंचने पर पीआर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या ने छात्र को पुरस्कृत कर मनोबल बढ़ाया। वह पहले भी राज्य स्तर पर तीन गोल्ड और एक सिल्वर पदक जीत चुके हैं।

शहर निवासी संजय धामा के पुत्र प्रशांत धामा ने दिल्ली के डा. करण सिंह रेंज में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। वहां हुई स्पर्धा में उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में 600 में से 586 प्वाइंटस प्राप्त कर कांस्य पदक पर कब्जा जमा लिया। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अपने शिक्षकों और राइफल शूटिंग के अपने कोच को दिया। यह सफलता प्राप्त करने के बाद वह मुजफ्फरनगर पहुंचे, जहां पीआर पब्लिक स्कूल में स्वागत हुआ। प्रधानाचार्या मानस सिंघल व निदेशक अनघ सिंघल सहित शिक्षकों ने विजेता को पुरस्कृत किया। इससे विद्यालय के अन्य छात्रों का भी मनोबल बढ़ा।
