
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर की पेपर मिलों में आरडीएफ (रिफ्यूज डिराइव्ड फ्यूल) के स्थान पर लिगेसी वेस्ट जलाए जाने की शिकायतों को लेकर प्रदूषण नियंत्रण विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। शासन के निर्देश पर सोमवार रात सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर के नेतृत्व में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम नेतीन पेपर मिलों पर औचक छापेमारी कर जांच अभियान चलाया। इससे पूर्व सड़को पर खड़े ट्रकों की जांच की। हांलाकि इस दौरान टीम को कोई आरडीएफ से लदा ट्रक नहीं मिला।


क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी डॉ. गीतेश चन्द्रा ने बताया कि पेपर मिलों में उपयोग किए जा रहे आरडीएफ की गुणवत्ता और मानकों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार देर शाम भोपा रोड स्थित सिल्वरटन पेपर मिल से आरडीएफ का नमूना लिया गया, जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा गर्ग डुप्लैक्स और सिद्धबली पेपर मिल में भी निरीक्षण कर आवश्यक जांच की गई।

इस दौरान कुछ पेपर मिलों में खोई (कृषि अपशिष्ट) जलाए जाने की पुष्टि हुई है। वहीं, लिगेसी वेस्ट के संभावित परिवहन को लेकर हाईवे पर आरडीएफ से लदे ट्रकों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी गीतेश चंद्रा ने बताया की जांच रिपोर्ट आने के बाद यदि मानकों के उल्लंघन की पुष्टि होती है, तो संबंधित पेपर मिलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान AE कुंवर संतोष, JE राजा गुप्ता भी मौजूद रहे।











Total views : 194850