प्रदूषण बोर्ड की टीम को कोल्हूओं में मिला प्रतिबंधित कचरा, दो हुए सील


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर जिला प्रशासन सख्त है। सोमवार को क्षेत्रीय प्रदूषण बोर्ड अधिकारियेां की टीम ने तितावी के गांव ढिढ़ावली में पहुंची। इस दौरान आठ कोल्हूओं को निरीक्षण हुआ। निरीक्षण में दो कोल्हूओ को सील किया गया, जबकि एक कोल्हूओं पर प्लास्टिक मिलने पर मात्र नोटिस दिया गया।

सोमवार को क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह ने निर्देश पर एक टीम कोल्हूओं की जांच के लिए तितावी क्षेत्र में पहुंची। टीम में अभियंता संध्या शर्मा व अन्य ने ढिढ़ावली गांव में संचालित कोल्हूओं को निरीक्षण किया। टीम ने इस दौरान दो काल्हूओं पर प्लास्टिक व कपड़े सहित अन्य कचरा जलाकर प्रदूषण फैलाने पर कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया। सील हुए कोल्हूओं में शिवकुमार व हरपाल द्वारा संचालित कोल्हू रहे। वहीं सुरेंद्र सिंह के कोल्हू व परिसर में प्लास्टिक मिलने पर नोटिस देकर चेताया गया। जेई संध्या शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में इसके अलावा शिवम सैनी, तेजपाल, सोमपाल सैनी, नरेश कुमार व सुनील कुमार के कोल्हूओं पर प्रतिबंधित ईधन नहीं मिला। उन्हें प्रदूषण को लेकर जागरूक किया गया।
