लापरवाही: प्रदूषण बोर्ड का डिसप्ले बोर्ड अपडेट नहीं

LP Live, Muzaffarnagar: शहर के प्रदूषण का स्तर सार्वजनिक रूप से दिखाने के लिए महावीर चौक पर लगा डिस्पले बोर्ड एक महीने पीछे चल रहा है। विभाग कर्मचारियों की लापरवाही से वह 14 फरवरी की तिथि का डाटा डिस्पले कर रहा है। इसकी शिकायत लखनऊ में मुख्य पर्यावरण अधिकारी को भी की गई है।

मुजफ्फरनगर के एनसीआर में शामिल होने के कारण प्रदूषण को लेकर जिला प्रशासन सतर्क रहता है। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) सार्वजनिक करने के लिए महावीर चौक पर क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोड ने डिसप्ले बोर्ड लगाया है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण बोर्ड पर डिसप्ले होने वाला डाटा अपडेट नहीं किया गया है। 15 फरवरी से पहले का डाटा डिसप्ले किया जा रहा है, जिससे शहरवासी विचलित हो रहे हैं। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एई इमरान का कहना है कि बोर्ड पर दिनभर का एक निर्धारित एक्यूआई डिसप्ले किया जाता है। यह खुद से अपडेट करना पड़ता है। उधर, मुख्य पर्यावरण अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया डिस्प्ले बोर्ड पर एक महीने पूर्व का डाटा डिसप्ले करने की शिकायत मिले हैं। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी को निर्देश दिए जाएंगे।
