मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों पर पुलिस ने चलाई लाठियां, कैमरों में हो गए कैद
सीओ नई मंडी रूपाली राय सहित कई पुलिसकर्मी डाक कांवड़ियों के पीछे लाठी लेकर दौड़े।


LP Live, Muzaffarnagar: कांवड़ियों के लिए विशेष माने जाने वाले यूपी के जिला मुजफ्फरनगर में डाक कांवड़ियों पर कंट्रोल करने के लिए स्थानीय पुलिस ने लाठी का सहारा लिया। बाइकों से डाक कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों पर मंगलवार को दिल्ली देहरादून नेशनल हाइवे के बझेडी कट पर लाठी चलाई गई। सीओ नई मंडी रूपाली राय सहित कई पुलिसकर्मी कांवड़ियों को मार्ग समझाने की बजाए उन्हें लाठियों से डराधमका कर वापस भेजते नजर आए। तेज गति से दौड़ रहे दुपहिया वाहन चालक कांवड़िये पुलिस के डंडे से बचने के लिए इधर उधर भी भागते रहे। हालांकि SSP संजय कुमार वर्मा को मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने इस मामले को केवल लाठी फटकारने की घटना बताई।

शहर मेंआने से रोकने के लिए चलाई गई लाठियां: मुजफ्फरनगर पुलिस पहले दिन से ही कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए दिन रात काम में जुटी है। डीआईजी सहारनपुर अभिषेक सिंह लगातार जिले में भ्रमणशील रहे, लेकिन डाक कांवड़ियों को रास्ता समझाने के लिए पुलिस द्वारा कांवड़ियों पर उठाई गई लाठी बड़ा सवाल बन गई है। दरअसल, हरिद्वार की तरफ से आ रहे डाक कांवड़ियां शिवचौक की परिक्रमा करने के लिए बझेड़ी कट से अंदर कच्ची सड़क होते हुए शिवचौक पहुंचते हैं। जानकारी के आभाव में पुलिस ने कच्ची सड़क जाने वाले रास्ते को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया। इस कारण कांवड़िए रोंग साइड से बझेडी कट में प्रवेश के लिए पहुंचे। वहां सीओ नई मंडी रूपाली राय के साथ 12 से अधिक पुलिसकर्मी खड़े हो गए। कांवड़िएं पहुंचे तो उन्हें वापस भेजने और रोंग साइड आने को लेकर पुलिस ने सख्ती दिखाई। पुलिस सख्ती में कांवड़ियों को थक्का देकर वापस किया गया। इस दौरान उनके पीछे दौड़ते हुए लाठी भी बरसाई गई। कई कावंड़ियों को इस दौरान लाठी भी लगी, जो मीडिया के कैमरों में कैद हो गए।

कांवड़ियों के लिए शिवचौक की परिकम्रा अतिमहत्वपूर्ण: हरिद्वार से गंगाजल लेकर चले कांवड़ियों के लिए शिवचौक की परिक्रमा अहम मानी जाती है, लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें बझेड़ी कट से अंदर आने से रोका गया, जिस कारण कांवड़ियों ने पुलिस से बहस कर आने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को बहस पसंद नहीं आई तो सख्ती दिखाते हुए उन्हें लाठियों से डराया गया। डरता हुआ कांवड़ियों बाइकों को मौड़कर वापस चला तो उनपर लाठियां भी चलाई गई। इस कारण हाईवे पर कांवडिएं डिवाइडरों पर बाइक को चढ़ाकर दूसरी साइड जाते भी दिखाई दिए।
