घरों में चोरी करने वाले गैंग के चार शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे
LP Live, Muzaffarnagar:नगर कोतवाली पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए चार शातिरों को काली नदी के पास निर्माणाधीन मकान से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों से चोरी के उपकरण व दो चाकू बरामद किए है। यह गैंग कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों का चालान कर दिया है।
नगर कोतवाली पुलिस को बुधवार रात जानकारी मिली थी कि काली नदी के पास स्थित एक निर्माणाधीन मकान के पास चोर वारदात को अंजाम देने के लिए खडे है। नगर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने घेराबंदी करते हुए शातिर चोर फरमान निवासी नई आबादी किदवईनगर, सादिक निवासी हैबतपुर थाना चरथावल हाल निवासी दक्षिणी कृष्णापुरी, शाबू उर्फ शाबिर निवासी नई आबादी दक्षिणी कृष्णापुरी व मुकेश नेपाली उर्फ मोहम्मद अब्दुल निवासी दिल्ली हाल निवासी दक्षिणी कृष्णापुरी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने दो चाकू, एक लोहे की रोड व हथौडी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि यह गैंग दिन में बंद मकानों की रैकी करता है और रात में चोरी की घटना को अंजाम देता था। गैंग कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस गिरफ्तार आरोपितों का अपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। पूछताछ के बाद चोरों का चालान कर दिया है।