मुजफ्फरनगर के गांवों में गिरोह सक्रिय, खुजेडा में भैंस की जहर देकर मौत
पीड़ित किसान ने थाने में दी तहरीर

LP Live, Muzaffarnagar: ककरौली क्षेत्र में जहरखुरानी गैंग पिछले दो वर्षों से लगातार सक्रिय है। जहरखुरानी गैंग दुधारू पशुओं को जहर देकर मार रहा है। क्षेत्र के ग्राम चौरावाला, बेहडा सादात, ककरौली, टंढेडा, जडवड, कटिया व खुजेडा आदि में जहरखुरानी गिरोह द्वारा पशुओं को जहर देकर मारने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला खुजेडा का है। यहां जहर देकर दुधारू भैंस को मार दिया गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम खुजेडा निवासी रमेश पुत्र मांगेराम ने तहरीर देकर बताया कि बुधवार को उसके घर पर कोई नहीं था। दोपहर को अचानक उसकी भैंस बीमार हो गई तथा कुछ ही घंटों बाद उसकी मौत हो गई। भैंस की खोर में संदिग्ध पदार्थ मिला। जहर देकर भैंस की हत्या को लेकर पशु पालकों में दहशत व्याप्त हो गई। रमेश ने बताया कि भैंस के मरने से उसे लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसके पूर्व थाना क्षेत्र के ग्राम चौरावाला, बेहडा सादात, ककरौली, टंढेडा, जडवड, कटिया व खुजेडा समेत कई गांवों में भी जहरखुरानी गिरोह द्वारा खुले में बंधे पशुओं तथा चोरी छिपे घेर में बंधे पशुओं को जहर देकर मारा गया है।
