पीएम मोदी ने किया नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन, साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक की यात्रा
दिल्ली से मेरठ का सफर अब 40 मिनट में होगा तय


दिल्ली मेट्रो से भी होगी कनेक्टिविटी, दिल्ली मेट्रो फेज-4 का भी किया उद्घाटन
LP Live, New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच 13 किमी. लंबे भारत कॉरिडोर का उद्घाटन किया। उन्होंने साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में यात्रा की और इस दौरान स्कूली बच्चों और अन्य लोगों से बातचीत भी की। वहीं उन्होंने दिल्ली मेट्रो के फेज-IV के तहत जनकपुरी से कृष्णा पार्क तक के 2.8 किलोमीटर लंबे सेक्शन का भी उद्घाटन किया।
साहिबाबाद से मेरठ के बीच नमो भारत कॉरिडोर को साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के 13 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का निार्मण पूरा होते ही अब रेपिड रेल यानि नमो भारत अब दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के रुप में विकसित हो चुकी है, जिसका दिल्ली से मेरठ का सफर महज 40 मिनट में पूरा होगा। इस 13 किलोमीटर लंबे हिस्से पर 4,600 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आई है। अब पहली बार नमो भारत कनेक्टिविटी दिल्ली से हो गई है। इस कॉरिडोर का उद्घाटन करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत ट्रेन में यात्रा के दौरान स्मार्ट टिकट खरीदा और यात्रियों से बातचीत की। उन्होंने स्कूली बच्चों से बातचीत की जिन्होंने रेखाचित्र प्रस्तुत किए और कविताएं सुनाईं। एक छात्र ने “नव भारत” शीर्षक से एक कविता सुनाई, जिसकी प्रधानमंत्री ने सराहना की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन नेटवर्क की निर्माण प्रक्रिया को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी भी देखी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) की ओर से उन्हें नमो भारत ट्रेन का एक मॉडल भेंट किया गया। ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं हैं, जिनमें फोन चार्जिंग पॉइंट, लगेज रखने की जगह, महिलाओं के लिए अलग कोच और प्रीमियम कोच शामिल हैं। नई दिल्ली से मेरठ तक का किराया 150 रुपये रखा गया है।

ये हिस्सा है भूमिगत
साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के 13 किलोमीटर के सेक्शन में से 6 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत है जिसमें कॉरिडोर का प्रमुख स्टेशन आनंद विहार शामिल है। यह पहली बार है जब नमो भारत ट्रेनें भूमिगत सेक्शन में दौड़ेंगी। इस सेक्शन में दूसरा स्टेशन न्यू अशोक नगर एलिवेटेड है। अधिकारियों ने बताया कि मल्टीमॉडल इंटीग्रेशन नमो भारत परियोजना का मूल सिद्धांत है। नमो भारत स्टेशनों को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि उन्हें जहां भी संभव हो, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन जैसे मौजूदा सार्वजनिक परिवहन के साधनों से सहजता से एकीकृत किया जा सके।
दिल्ली मेट्रो फेज-IV का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली मेट्रो के फेज-IV के तहत जनकपुरी से कृष्णा पार्क तक के 2.8 किलोमीटर लंबे सेक्शन का उद्घाटन किया। इस परियोजना की लागत 1200 करोड़ रुपये है। यह मेट्रो लाइन पश्चिमी दिल्ली के महत्वपूर्ण इलाकों जैसे कृष्णा पार्क, विकासपुरी और जनकपुरी को जोड़ने का काम करेगी, जिससे यहां के लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी।
रिठाला-कुंडली कॉरिडोर का शिलान्यास
रविवार को ही प्रधानमंत्री मोदी ने रिठाला से कुंडली तक 26.5 किलोमीटर लंबे नए कॉरिडोर का शिलान्यास किया। इस परियोजना की लागत लगभग 6,230 करोड़ रुपये है। यह कॉरिडोर रिठाला (दिल्ली) को नाथूपुर (कुंडली, हरियाणा) से जोड़ेगा और इससे दिल्ली के उत्तर-पश्चिम इलाके जैसे रोहिणी, बवाना, नरेला और हरियाणा के कुंडली क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
