उत्तर प्रदेश
मुजफ्फरनगर-शामली के लोगों ने साथ में देखी फिल्म मस्ताने


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के माया मल्टीप्लेक्स में सिख समाज के इतिहास पर बनी फिल्म मस्ताने को देखने के लिए मुजफ्फरनगर-शामली के सिख समाज के लोग पहुंचे। रविवार को श्री गुरु सिंह सभा एवं सेवा ज्योति फाउंडेशन के प्रयास से सिख समाज के इतिहास पर बनी फिल्म मस्ताने के दो शो बुक कराए गए थे। शामली एवं मुजफ्फरनगर के सिख समाज के सैंकड़ों महिला, पुरूषों एवं बच्चों के ने एक साथ फिल्म मस्ताने देखी। सिख समाज में फिल्म देखने का उत्साह दिखाई रहा। श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार हरजीत सिंह गुराया व सचिव सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी ने बताया कि सिख समाज के गौरवशाली इतिहास को समेटे फिल्म मस्ताने को समाज को दिखाने के लिए व्यवस्था की गई है। फिल्म में सिख इतिहास की कुर्बानियों के बारे में बहुत ही अच्छे ढंग से दर्शाया गया है। ।
