
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। परिवहन विभाग डिपो से लेकर साईधाम मंदिर तक रोडवेज बसों की अवैध पार्किंग को लेकर एसडी पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में अभिभावकों का हंगामा हो गया। अभिभावकों ने स्कूल गेट के बाहर रोजाना रोडवेज बसें खड़ी रहने पर आपत्ति जताते हुए बच्चों व खुद के साथ दुर्घटना होने की संभावना पर आक्रोश जाहिर किया। अभिभावकों ने स्कूल इंचार्ज को खरी-खोटी सुनाते हुए बच्चों की सुरक्षा को लेकर कदम उठाने की हिदायत की। इस मामले के समाधान के लिए स्कूल की डायरेक्टर चंचल सक्सैना बसों की अवैध पार्किंग हटवाने के लिए एसएसपी से मिली।
शहर में रोडवेज बस स्टैंड के बराबर में एसडी पब्लिक स्कूल जूनियर विंग स्थित है, जिसमें कक्षा पांचवी तक के छात्र-छात्राएं पढ़ते है। पिछले करीब तीन वर्षों से स्कूल के गेट के बाहर रोडवेज बसों की अवैध पार्किंग रहती है, जिससे अभिभावकों व छात्र-छात्राओं को विद्यालय में आने-जाने की परेशानी रहती है। लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे अभिभावक गुरुवार को आक्रोशित हो गए और जमकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ ही प्रदर्शन कर दिया। स्कूल इंचार्ज को गेट पर बुलाकर अपने बच्चों के साथ बसों के कारण बच्चों की जान के लिए खतरा बताया और बसों को हटवाने की मांग की। हिदायत दी कि यदि 10 दिनों में स्कूल गेट से रोडवेज बसे नहीं हटी तो हम विद्यालय के स्थान का असुरक्षित मानते हुए अपने बच्चों की टीसी लेने को मजबूर रहेंगे।
सूचना पर एसडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर चंचल सक्सैना वहां पहुंची और अभिभावकों से बात कर समस्या समझने की कोशिश की। अभिभावकों का यहां तक कहना है कि कई बच्चों व अभिभावक पिछले दिनों गेट पर बसें खडे रहने से चोटिल हो गए। इसके बाद चंचल सक्सैना एसएसपी कार्यालय पहुंची और पुलिस अधिकारियों को एक पत्र देकर स्कूल के बाहर से रोडवेज बसों की अवैध पार्किंग हटवाने की मांग की है। डायरेक्टर चंचल सक्सैना ने बताया कि एसएसपी से इस समस्या के समाधान के लिए वार्ता हो गई।
Post Views: 208













Total views : 195032