त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दो वार्डाें में आपत्ति, 10 अगस्त को होगा अंतिम प्रकाशन
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत के वार्डों का प्रस्तावित परिसीमन को लेकर आपत्तियां आनी शुरू हो गई है। गुरुवार को जिला पंचायत के दो वार्डो को लेकर चार आपत्तियां अफसरों के समक्ष पहुंची है। पिछले तीन दिनों में अब तक प्रस्तावित परिसीमन को लेकर सात आपत्तियां आ चुकी है।

मुजफ्फरनगर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां की जा रही है। वार्डों के प्रस्तावित परिसीमन को लेकर आपत्तियां मांगी जा रही हैं। तीसरे दिन गुरुवार को जिला पंचायत के दो वार्ड को लेकर चार आपत्तियां पहुंची है जिसमें एक आपत्ति वार्ड 38 से कुछ गांव को वार्ड चार में शामिल करने के लिए आयी है। वहीं वार्ड संख्या 31 के कुछ गांव को वार्ड 29 में शामिल करने के लिए तीन आपत्ति आयी है। इस तरह से अभी तक सात आपत्तियां आ चुकी है। जिसमें चरथावल की एक बीडीसी सीट को लेकर आए आपत्ति भी शामिल है। डीपीआरओ रेणु श्रीवास्तव ने बताया कि तीन अगस्त से पांच अगस्त तक आपित्तयों का निस्तारण किया जाएगा। छह से दस अगस्त तक सूची का अंतिम प्रकाशन कराया जाएगा।
