उत्तर प्रदेश

SSP ऑफिस पर किसानों का धरना, सड़कों पर लगा ट्रैक्टरों से जाम

LP Live, Muzaffarnagar:  भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय पर डेरा डाल दिया है। रामनवमी के अवकाश के दिन नारेबाजी करते हुए अंदर  धरना प्रदर्शन चल रहा है, बाहर कोर्ट रोड सहित अन्य जगह ट्रैक्टरो से शहर जाम हो गया। पुलिस और पीएसी के जवान तैनात है।

गन्ना बकाया भुगतान कराने और भाकियू कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने सोमवार आज मुजफ्फरनगर में विशाल आंदोलन की चेतावनी दी थी। जिला मुख्यालय पहुंचने के आह्वान पर सोमवार को  बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एसएसपी ऑफिस पर पहुंचे। भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा संग एसएसपी कार्यालय पर दरी बिछाकर धरना शुरु हुआ तो किसान बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों से पहुंचे। किसानो ने ट्रैक्टर सड़कों पर खड़े किये, जिससे कोर्ट रोड, झांसी की रानी, रेलवे रोड आदि पर जाम लग गया। आम लोग इसमे फस गये, हालाकि मुजफ्फरनगर पुलिस ने आम लोगों को जाम से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की थी। एसएसपी कार्यालय के आसपास पुलिस और पीएसी के जवान तैनात हैं।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button