उत्तर प्रदेशसाहित्य- कला संस्कृति,अध्यात्म
मुजफ्फरनगर में हनुमान जन्मोत्सव पर कल निकलेगी उत्तर भारत की सबसे बड़ी यात्रा
गुरूवार 6 से 8 अप्रैल तक मनाया जाएगा महोत्सव, विशाल भंडारे के साथ होगा समापन
LP Live, Muzaffarnagar: श्री बालाजी जन्मोत्सव पर उत्तर भारत की सबसे बड़ी शोभायात्रा के लिए सभी तैयारियों पूर्ण कर ली गई है। श्रीबालाजी धाम मन्दिर सेवा समिति सभी भक्तों के साथ मिलकर बड़ी धूमधाम से मनाने की तैयारी की है। बालाजी महाराज स्वर्ण रथ पर सवार होकर भ्रमण करते हुए अपने भक्ताें को आलौकिक दर्शन देंगे। बाबा के दर्शन पाने को इस दिन नगर की सड़कों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है। एक दिन पहले ही शहर रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सज गया है। वहीं व्यापारियों ने प्रसाद बनवाने की तैयारी भी शुरू कर दी है।
नई मंडी स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर परिसर में संस्थापक गुरूजी चन्द्रकिरण गर्ग, संरक्षक गुरूजी सुरेश चंद बंसल, प्रमुख समाजसेवी भीमसेन कंसल, अध्यक्ष हरिशंकर तायल व एडवोकेट अशोक शर्मा ने बताया कि श्री बालाजी जन्मोत्सव पर 6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाएगा। जिसमें विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकियां, उत्तर भारत के मशहूर बैंड आदि शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि गुरूवार 6 अप्रैल को चैत्र सुदी पूर्णिमा पर बाबा के जन्मोत्सव कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। जिसमें श्रीबालाजी धाम मंदिर में प्रात 7 बजे भगवान बालाजी महाराज का स्वर्ण श्रंगार दर्शन, छप्पन भाग लगाकर महाआरती की जाएगी। इसके बाद भगवान बालाजी सुबह 9 बजे स्वर्ण रथ पर विराजमान होंगे और रामनाम के रस से सराबोर होकर झूमते-नाचते अपने भक्तों के साथ भक्तों का मंगलकल्याण करने के लिए नगर भ्रमण करेंगे। शोभायात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर हर वर्ष की तरह अपने निर्धारित मार्गो से होते हुए वापस मंदिर परिसर में पहुंचेगी।
बाबा की शोभा यात्रा में उत्तर भारत के प्रमुख 11 बैंड, ढोल-ताशे, आतिशबाजी के साथ-साथ बाबा की रथ की अगुवाई करती बाबा श्याम खाटू वाले की आकर्षक झांकी, बाबा अमरनाथ, बाबा महाकाल, बाबा बालकनाथ एवं स्वयं प्रभु श्रीराम जी की आकर्षक झांकियां अपने रथ पर पूर्ण श्रृंगार के साथ शामिल रहेंगी। शोभायात्रा में श्रद्धालुओं को अन्य दिव्य एवं आलौकिक झाँकियों के भी दर्शन होंगे। शुक्रवार 7 अप्रैल को बाबा का भव्य एवं विशाल जागरण आयोजित किया जाएगा। जागरण में बाबा का विशाल दरबार भी आकर्षक बनाया जा रहा है। जिसमें इस बार पहले से भी ज्यादा श्रद्धालुओं के मौजूद रहेंगे।