मुजफ्फरनगर जिला बार संघ चुनाव के लिए हुए नामांकन
23 दिसंबर को होगी मतगणना, आठ दिसंबर से प्रभावी हुई थी आचार संहिता
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर जिला बार संघ (डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन) के अध्यक्ष और महासचिव समेत 23 पदों पर 22 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए सोमवार को नामांकन पत्र जमा कराए गए। विभिन्न 23 पदों के लिए कुल 87 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।
जिला बार संघ में चुनावी बिगुल बज चुका है। सोमवार को फैंथम हाल में विभिन्न पदों के लिए अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र जमा कराए। जिला बार संघ के मुख्य चुनाव अधिकारी रौनक अली जैदी एड. ने बताया कि इस बार अध्यक्ष पद के लिए आठ, महासचिव पद के लिए 11 और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए तीन तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए छह उम्मीदवारों ने नामांकन किया।
मुख्य चुनाव अधिकारी रौनक अली जैदी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को अशोक कुमार सिंह, कामरान हसनैन, गुलबीर सिंह, नवाब अली चौधरी, प्रमोद त्यागी, राजेश्वर दत्त त्यागी, रामफल सिंह पुंडीर और हैदर मेंहदी जैदी एड. ने नामांकन दाखिल किया। उन्होने बताया कि महासचिव पद के लिए अशोक कुमार सिंह, अशोक कुमार शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह बालियान, ठा. पवन कुमार, प्रदीप कुमार मलिक, प्रवीण कुमार, राजबली सिंह मीणा, श्याम सिंह, संजीव कुमार और संजीव गौतम तथा सुरेन्द्र कुमार मलिक ने नामांकन किया।
जिला बार संघ चुनाव के लिए वरिष्ठतम उपाध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार चौहान, पंकज त्यागी, सोरान सिंह और कोषाध्यक्ष पद के लिए अरुण धारीवाल, उदयपाल, गुलशेर अली, दीपक अरोरा तथा सनसबीर बालियान और हिमांशु कौशिक ने नामांकन किया।वरिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए गुलशन, प्रदीप कुमार वर्मा, महेश पालीवाल, राहुल वर्मा और विष्णु गर्ग ने नामांकन किया। जबकि उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए अनुराग, खुर्रम उस्मान, दीपक वर्मा, पंकज कुमार पाल, सुधीर कुमार शर्मा, सुरेश कुमार आक्र हरगोपाल सिंह तथा सुरेन्द्र पाल मान ने पर्चा दाखिल किया।
सहसचिव के तीन पदों के लिए नौ अधिवक्ताओं ने किया नामांकन: मुख्य चुनाव अधिकारी रौनक अली जैदी ने बताया कि सहसचिव के तीन पदों के लिए नौ उम्मीदवारों ने नामांकन किया। उन्होंने बताया कि इनमें अखलाक चौचरी, अनुज कुमार, अमित सैनी, आरिफ राणा, नुसरत आरा, मीनाक्षी द्विवेदी, मोनिका गौतम, मो. मोहतसिब और रोहित कुमार शामिल हैं। वहीं, वरिष्ठ और कनिष्ठ सदस्य पद के लिए कुल 37 नामांकन पत्र जमा हुए हैं।