SFDAV में राष्ट्रीय खेल दिवस की प्रतियोगिता का समापन
LP Live, Muzaffarnagar: एसएफडीएवी पब्लिक स्कूल में चल रहे राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह का सोमवार को समापन हुआ। स्कूल के खिलाड़ियों को उनकी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वालीबाल इंटर हाउस टूर्नामेंट के साथ-साथ अन्य खेलों का आयोजन भी हुआ। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
राष्ट्रीय खेल दिवस के समापन कार्यक्रम का शुभारंभ जिला उप क्रीड़ा अधिकारी भूपेंद्र यादव ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया। इस अवसर जिला उपक्रीड़ा अधिकारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने स्कूल के प्रबंधन और शिक्षकों की भी सराहना की, जिन्होंने बच्चों को खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस टूर्नामेंट में स्कूल के चार हाउस हंसराज, श्रद्धानंद, दयानन्द, और विवेकानंद के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसके फाइनल में दयानन्द हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रद्धानंद हाउस को पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। अतिथियों व स्कूल प्रधानाचार्य एके मोहन ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में उमा रानी, शेखर राणा, रवि बालियान आदि मोजूद रहे।