अपराधउत्तर प्रदेश

नेशनल कबड्डी खिलाड़ी 2 सगी बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

LP Live, Muzaffarnagar (Bhudhana): फुगाना थाना क्षेत्र के गांव गढमलपुर सागडी में नेशनल कबड्डी खिलाडी दो सगी बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर दोनों बहनों को चोरी छिपे अंतिम संस्कार कर दिया। आसपास के लोगों को इस मामले की भनक नहीं लगने दी। एक सप्ताह बाद यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने  पहंुचकर नेशनल खिलाडियों के पिता व आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस इस मामले में अनहोनी की आशंका मानकर चल रही है।

माँ ने कहा, दोनों बहनों ने की थी नए मोबाईल खरीदने की जिद :गांव गढमलपुर सागड़ी निवासी शौकीन पुत्र सीताराम गोस्वामी की बेटी काजल (17 वर्ष) व मनीषा (16 वर्ष) की 17 जनवरी की रात्रि में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने आनन फानन में दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया था। दोनों की मौत जहरीले पदार्थ के सेवन से होना बताया जा रहा है। गुरुवार को मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फुगाना पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस खिलाडियों के पिता को पूछताछ के लिए थाना ले गई। फुगाना थानाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने गांव में जाकर पड़ोसियों व ग्रामीणों से घटना के सम्बंध में जानकारी ली। नेशनल खिलाडियों की मां रूपेश का कहना है कि 17 जनवरी की रात्रि में दोनों बहनों ने उसे नया मोबाईल फोन दिलाने की मांग की थी। मां ने पिता की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए मोबाईल फोन दिलाने से मना कर दिया था। रात्रि में एक बहन फाइल बना रही थी, दो दूसरी पढ़ रही थी। अल सुबह दोनों बहने अपने कमरे में मृत अवस्था में पडी मिली थी । फिलहाल पुलिस ने दोनों खिलाडियों के पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में ले रखा है।

क्या बोले पुलिस अधिकारी: एसपी देहात आदित्य बंसल का कहना है कि  शौकीन द्वारा अपनी दो बेटियों का पुलिस को बिना सूचना दिए अंतिम संस्कार करने की सूचना मिली है। अनहोनी की आशंका मानते हुए दोनों खिलाडियों के पिता से पूछताछ की जा रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button